एक्टू जिला कमेटी की बैठक
– जिला स्तरीय बैठक के एजेंडों पर विचार वरीय संवाददाता, भागलपुर ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन की जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक में जिला स्तरीय बैठक के एजेंडों पर विचार किया गया. जिला स्तरीय बैठक के प्रचार को लेकर व्यापक अभियान चलाने पर जोर दिया गया. जिला सचिव मुकेश मुक्त ने कहा […]
– जिला स्तरीय बैठक के एजेंडों पर विचार वरीय संवाददाता, भागलपुर ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन की जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक में जिला स्तरीय बैठक के एजेंडों पर विचार किया गया. जिला स्तरीय बैठक के प्रचार को लेकर व्यापक अभियान चलाने पर जोर दिया गया. जिला सचिव मुकेश मुक्त ने कहा कि 11 जनवरी को चौथे जिला सम्मेलन की सफलता के लिए व्यापक योजना बनायी गयी है. प्रचार अभियान, शहर सज्जा आदि के लिए टीम गठित की गयी. सम्मेलन में पिछले जिला सम्मेलन में लिए गये कार्यभार की समीक्षा, सचिव प्रतिवेदन पर चर्चा व अगले सत्र के लिए नयी जिला कमेटी का गठन किया जायेगा. सम्मेलन का उद्घाटन एक्टू राज्य महासचिव कॉमरेड आरएन ठाकुर करेंगे व मुख्य वक्ता राज्य अध्यक्ष कॉमरेड श्याम लाल प्रसाद होंगे. मांगों के बारे में उन्होंने कहा कि 15 हजार रुपये न्यूनतम मजदूरी लागू करने, तीन हजार रुपये न्यूनतम मासिक पेंशन देने, ठेका मानदेय कर्मियों को नियमित करने, खाद्य सुरक्षा की गारंटी करने, बेघर मजदूरों के आवास की गारंटी करने तथा दुर्घटना में मृत्यु या अपंगता पर पांच लाख व स्वभाविक मृत्यु पर दो लाख की राशि भुगतान करन’ आदि है. स्थानीय कंबाइन बिल्डिंग परिसर में चौथे जिला सम्मेलन में आगे की रणनीति बनायी जायेगी. मौके पर एसके शर्मा, सुरेश प्रसाद शाह, चंचल पंडित, सुभाष कुमार, मो चांद, अमर, लूटन तांती, गणेश पासवान, मो सुदीन, सिकंदर तांती, मो मैसूर, मुमताज, प्रकाश तांती, वेदी तांती, छोटे लाल मंडल आदि थे.