जूट मिल चालू होने पर हर्ष
संवाददाता, भागलपुर. कटिहार में जूट मिल चालू होने पर अंग उत्थानांदोलन समिति के सदस्यों ने रविवार को इशाकचक स्थित कार्यालय में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाये और मिठाइयां बांटी. मौके पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सुमन, प्रधान संरक्षक दिवाकर चंद्र दूबे, प्रीतम विश्वकर्मा, प्रो दिलीप झा, डॉ भूपेंद्र मंडल, दाऊद अली अजीज, मुदित कुमार झा, […]
संवाददाता, भागलपुर. कटिहार में जूट मिल चालू होने पर अंग उत्थानांदोलन समिति के सदस्यों ने रविवार को इशाकचक स्थित कार्यालय में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाये और मिठाइयां बांटी. मौके पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सुमन, प्रधान संरक्षक दिवाकर चंद्र दूबे, प्रीतम विश्वकर्मा, प्रो दिलीप झा, डॉ भूपेंद्र मंडल, दाऊद अली अजीज, मुदित कुमार झा, मो तकी जावेद, योगेंद्र पाल, धु्रव कुमार साहा, राजेश कसेरा, अरुण कुमार मिश्रा, मनमौजी कर्ण अंगपुरी, सुबोध हरि, मनोज मंडल, सदाशिव राय, रामदेव सिंह, जयराम विश्वकर्मा, शंकर रजक, अनिल चौधरी, अनुज भगत, नरेश ठाकुर, ज्ञानी चौधरी आदि उपस्थित थे.