तलाकशुदा का फिर से बसा घर
भागलपुर : तलाकशुदा जहांगीर और आरफा का फिर से घर बस गया है. नाथनगर पुलिस के सहयोग से रविवार को दोनों का फिर से निकाह हुआ. घरेलू विवाद के कारण डेढ़ साल पूर्व दोनों अलग हो गये थे. जहांगीर पुरैनी का रहने वाला है. 18 साल पूर्व उसकी शादी आरफा से हुई थी. शादी के […]
भागलपुर : तलाकशुदा जहांगीर और आरफा का फिर से घर बस गया है. नाथनगर पुलिस के सहयोग से रविवार को दोनों का फिर से निकाह हुआ. घरेलू विवाद के कारण डेढ़ साल पूर्व दोनों अलग हो गये थे. जहांगीर पुरैनी का रहने वाला है. 18 साल पूर्व उसकी शादी आरफा से हुई थी. शादी के बाद दोनों से संतान भी हुए, लेकिन घरेलू विवाद के कारण दोनों अलग-अलग रहने लगे. लेकिन बच्चों के भविष्य को देखते हुए पुन: जहांगीर और आरफा एक हो गये. दोनों पक्षों के लोगों की मौजूदगी में दोनों सुलह हो गयी.