पोस्टर फाड़ने से बढ़ा विवाद, भिड़े दो पक्ष

फोटो 30 : जाम कर रहे लोगों को थानाध्यक्ष ने समझा-बुझा कर शांत कराया………………..-डेढ़ घंटे जाम रहा पूर्णिया-मधेपुरा मार्ग प्रतिनिधि, पूर्णिया बनभाग चौक पर एक दीवार से पोस्टर फाड़ने व साटने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी. इसके बाद आक्रोशित एक पक्ष ने विरोध में पूर्णिया-मधेपुरा मार्ग जाम कर दिया. बाद में पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 10:03 PM

फोटो 30 : जाम कर रहे लोगों को थानाध्यक्ष ने समझा-बुझा कर शांत कराया………………..-डेढ़ घंटे जाम रहा पूर्णिया-मधेपुरा मार्ग प्रतिनिधि, पूर्णिया बनभाग चौक पर एक दीवार से पोस्टर फाड़ने व साटने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी. इसके बाद आक्रोशित एक पक्ष ने विरोध में पूर्णिया-मधेपुरा मार्ग जाम कर दिया. बाद में पुलिस के समझाने-बुझाने पर जाम खत्म हुआ. केनगर थाना क्षेत्र के बनभाग चौक पर जश्ने-ईद-मिलादुन्नवी का पोस्टर सटा था. इस पोस्टर को कुछ लोगों ने फाड़ दिया. आरोप था कि यह पोस्टर पहले लगे उनके पोस्टर को फाड़ कर साटा गया है. इसी को लेकर विवाद बढ़ा और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. विवाद बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया. ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन पार्टी के पूर्णिया शाखा के मो इफ्तेखार आलम, मो एहसान, मो इरशाद आदि ने बताया कि साजिश के तहत उनका पोस्टर फाड़ा गया. वहीं दूसरे पक्ष के नूर आलम ने बताया कि पहले से इस जगह पर उनकी पार्टी का पोस्टर लगा था, इसे हटा कर अपना पोस्टर साट दिया. इसे बरदाश्त नहीं करेंगे. इसी मामले को लेकर हुए विवाद के बाद ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन के कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया-मधेपुरा मार्ग जाम कर दिया. जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष ललेश कुमार मंडल पुलिस बलों के साथ पहुंचे और युवकों को समझा-बुझा कर जाम खत्म कराया.

Next Article

Exit mobile version