मशरूम प्रशिक्षण के लिए किसानों का दल रवाना
– फोटो मनोजसंवाददाता,भागलपुर. जिला प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) की ओर से रविवार को मशरूम की खेती पर प्रशिक्षण के लिए जिले के 65 महिला व पुरुष किसानों का दल दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए उद्यान महाविद्यालय नालंदा रवाना हुआ. दल का नेतृत्व आत्मा के परियोजना उपनिदेशक प्रभात कुमार ने किया. दल को जिला कृषि पदाधिकारी […]
– फोटो मनोजसंवाददाता,भागलपुर. जिला प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) की ओर से रविवार को मशरूम की खेती पर प्रशिक्षण के लिए जिले के 65 महिला व पुरुष किसानों का दल दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए उद्यान महाविद्यालय नालंदा रवाना हुआ. दल का नेतृत्व आत्मा के परियोजना उपनिदेशक प्रभात कुमार ने किया. दल को जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. परियोजना उपनिदेशक ने बताया कि उद्यान विभाग नालंदा में छह व सात जनवरी को प्रशिक्षण का कार्य होगा. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सभी सदस्य राजगीर महोत्सव में परिभ्रमण करेंगे. दल में 40 महिला व 25 पुरुष सदस्य हैं.