आइएमए का वेब साइट लांच
वरीय संवाददाता,भागलपुर. आइएमए का रविवार को डॉ डीपी सिंह व डॉ जेपी सिन्हा ने संयुक्त रूप से वेब साइट लांच किया, जिसका नाम आइएमए भागलपुर डॉट इन रखा गया है. डॉ सिन्हा ने बताया कि साइट खोल कर कोई भी व्यक्ति देख सकता है कि क्या कार्यक्रम हो रहा है व किस तरह से कोई […]
वरीय संवाददाता,भागलपुर. आइएमए का रविवार को डॉ डीपी सिंह व डॉ जेपी सिन्हा ने संयुक्त रूप से वेब साइट लांच किया, जिसका नाम आइएमए भागलपुर डॉट इन रखा गया है. डॉ सिन्हा ने बताया कि साइट खोल कर कोई भी व्यक्ति देख सकता है कि क्या कार्यक्रम हो रहा है व किस तरह से कोई महत्वपूर्ण ऑपरेशन किया गया. इन सब चीजों की जानकारी वेब साइट पर मौजूद रहेगी. मौके पर सांसद बूलो मंडल व डॉ डीपी सिंह समेत अन्य चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से सोविनियर का विमोचन किया.