profilePicture

पुलिस की कमी देख विधायक ने एक सुरक्षाकर्मी को किया वापस

-विक्रमशिला सेतु को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एसएसपी ने सरकार से मांगी मदद- बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से की इसी तरह के पहल की अपीलमुख्य संवाददाता, भागलपुरबिहपुर के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने जिला में पुलिस बल की कमी को देखते हुए अपने चार सुरक्षाकर्मियों में से एक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 11:03 PM

-विक्रमशिला सेतु को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एसएसपी ने सरकार से मांगी मदद- बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से की इसी तरह के पहल की अपीलमुख्य संवाददाता, भागलपुरबिहपुर के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने जिला में पुलिस बल की कमी को देखते हुए अपने चार सुरक्षाकर्मियों में से एक को वापस कर दिया है. उन्होंने जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से भी एक-एक सुरक्षाकर्मी को वापस करने का आग्रह किया है. विधायक ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ी, तो वह अपने एकऔर सुरक्षाकर्मी को वापस कर देंगे. पुलिस महानिरीक्षक को भेजे पत्र में विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा है कि भागलपुर के एसएसपी ने विक्रमशिला सेतु पर आये दिन लगनेवाले जाम को रोकने में पुलिस बल की कमी की बात कहते हुए सरकार से मदद मांगी थी, लेकिन अब तक सरकार की ओर से इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है. पुल पर जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी होती है. कई बार मरीज की मौत हो चुकी है. विधायक ने पत्र में कहा है कि एसएसपी का कहना है कि बड़ी संख्या में पुलिस बल जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की सुरक्षा में हैं. इसके चलते पुल पर जाम को रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस बल नहीं है. विधायक ने कहा कि वह इन परेशानियों को देखते हुए हुए अपने चार सुरक्षाकर्मियों में से एक को वापस कर रहे हैं. अगर जरूरत हुई, तो एक को और वापस कर देंगे. पत्र में श्री शैलेंद्र ने यह भी कहा है कि अगर जनप्रतिनिधि व अधिकारी अपनी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों में एक-एक को वापस कर दें, तो काफी हद तक पुलिस बल की कमी दूर हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version