भाजयुमो ने सदस्यता अभियान पर दिया जोर

– आठ जनवरी को ओल्ड पीजी कैंपस में चलेगा सदस्यता अभियान वरीय संवाददाता,भागलपुर. भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोमनाथ शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को आनंद राम ढ़ांढ़निया सरस्वती विद्या मंदिर में बैठक हुई. बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने पर चर्चा हुई. प्रदेश युवा उपाध्यक्ष योगेश पांडेय ने कहा कि तय समय तक सभी कार्यकर्ता एकजुट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 12:03 AM

– आठ जनवरी को ओल्ड पीजी कैंपस में चलेगा सदस्यता अभियान वरीय संवाददाता,भागलपुर. भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोमनाथ शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को आनंद राम ढ़ांढ़निया सरस्वती विद्या मंदिर में बैठक हुई. बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने पर चर्चा हुई. प्रदेश युवा उपाध्यक्ष योगेश पांडेय ने कहा कि तय समय तक सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अधिक से अधिक सदस्य बनायेंगे. क्षेत्रीय प्रभारी विनोद सिन्हा ने कहा कि प्रदेश द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के अनुसार लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत करें. जिला महामंत्री विष्णु शर्मा ने कहा कि आज की राजनीति युवाओं के कंधों पर है. वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. मौके पर राजीव सिंह, राहुल, लूसी भारती, आनंद शुक्ला, विपिन, निरंजन साह, अमित सिंह, पंकज, अमित साह, अजीत सोनू, श्यामल मिश्रा व जिला सदस्यता प्रभारी भोला मंडल मौजूद थे. इधर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राधा रानी सिंह के आवास पर प्रोफेसर लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में ऑन लाइन सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई. बैठक में ओल्ड पीजी कैंपस में आठ जनवरी को अभियान चलाया जायेगा. मौके पर डॉ किरण सिंह, सरस्वती देवी, बबीता रानी, पूनम सिंह, ललिता सिंह, ललिता चौधरी, मधु पाठक, मीरा देवी, विमला देवी, रीता गुप्ता, रेणु शर्मा, जयमाला देवी, हरिवंश मणि सिंह, विष्णु शर्मा, विजय साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version