महेश भट्ट की फिल्म खामोशियां में दिखेंगे बिहपुर के गुरमीत
नवगछिया : छोटे परदे का बड़ा नाम बन चुके बिहपुर के जयरामपुर निवासी गुरमीत चौधरी अब बड़े परदे पर दिखेंगे. प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक महेश भट्ट की 30 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म खामोशियां में गुरमीत लीड रोल में नजर आयेंगे. महेश भट्ट इस फिल्म के माध्यम से गुरमीत के अलावा एक नये अभिनेता करण […]
नवगछिया : छोटे परदे का बड़ा नाम बन चुके बिहपुर के जयरामपुर निवासी गुरमीत चौधरी अब बड़े परदे पर दिखेंगे. प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक महेश भट्ट की 30 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म खामोशियां में गुरमीत लीड रोल में नजर आयेंगे.
महेश भट्ट इस फिल्म के माध्यम से गुरमीत के अलावा एक नये अभिनेता करण सिंह ग्रोवर को भी लांच कर रहे हैं. नवगछिया के लोग इस फिल्म के प्रदर्शित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गुरमीत चौधरी के करीबी नवगछिया के कुमार पट्टी निवासी रूपेश कुमार का कहना है कि गुरमीत को बड़े परदे पर देखना नवगछिया के लोगों के लिए गौरव की बात है. यहां के युवकों ने एक अलग अंदाज में फिल्म का स्थानीय स्तर पर प्रमोशन करने के फैसला लिया है.