नहीं पकड़े गये, तो होगी कुर्की-जब्ती
भागलपुर: ओम बाबा हत्या कांड के अभियुक्त पवन डालुका व कन्हैया सरावगी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने विभिन्न ठिकानों पर शुरू कर दी है. अगर दोनों पुलिस पकड़ में नहीं आते तो उनके घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों की गिरफ्तार के लिए […]
भागलपुर: ओम बाबा हत्या कांड के अभियुक्त पवन डालुका व कन्हैया सरावगी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने विभिन्न ठिकानों पर शुरू कर दी है. अगर दोनों पुलिस पकड़ में नहीं आते तो उनके घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों की गिरफ्तार के लिए पुलिस की दो टीमों को एक बार फिर उनके संभावित ठिकानों पर रवाना किया जायेगा.
बता दें कि 21 जून को देवी बाबू धर्मशाला के पीछे के कमरे में ओम बाबा की हत्या की गयी थी. हत्या से पहले पवन डालुका व कन्हैया सरावगी को कमरे में देखा गया था.
कन्हैया के साथ बाबा के साथ झगड़ा भी हुआ था. शुक्रवार की देर रात बाबा की हत्या की गयी थी. शनिवार की सुबह बाबा की हत्या को कन्हैया व सरावगी ने सामान्य मौत बता कर पुलिस को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया था. हत्या के बाद बाबा के कमरे की सफाई कर साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया गया. हत्या से पहले कन्हैया व बाबा के साथ हुए झगड़े को ओम बाबा के यहां आने वालों ने देखा था. एसएसपी राजेश कुमार ने कहा है कि दोनों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं. अगर वे पुलिस पकड़ में नहीं आते तो उनके घर कुर्की-जब्ती होगी.