भागलपुर: मध्याह्न् भोजन में लगातार मिल रही शिकायत को देखते हुए नगर निगम की उप महापौर प्रीति शेखर ने शुक्रवार को चार स्कूलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्रीमती शेखर ने पाया कि मध्य विद्यालय, उर्दू बाजार हिंदी, प्राथमिक विद्यालय लहेरी टोला (एक) व प्राथमिक विद्यालय लहेरी टोला (दो) में मेन्यू के मुताबिक भोजन नहीं आया था. भोजन जहां गुणवत्तापूर्ण नहीं था, वहीं सलाद भी नहीं भेजा गया था.
मदनलाल कन्या मध्य विद्यालय में भोजन पहुंचा ही नहीं. निरीक्षण के दौरान उप महापौर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले की जानकारी दी. मध्य विद्यालय, उर्दू बाजार हिंदी में चना या काबुली चना की जगह आलू व मांड़ भी मिला दिया गया था. प्रधानाध्यापक ने उप महापौर को बताया कि बच्चे भोजन करने से परहेज करते हैं. खाना परोसनेवाली कर्मी ने कहा कि आज का खाना कुछ ठीक है. लेकिन अधिकतर दिनों में खाना की गुणवत्ता खराब रहती है.
कभी-कभी तो कीड़े भी मिल जाते हैं. हरी सब्जी व सलाद नहीं के बराबर मिलते हैं. बच्चों में कक्षा स्तरीय ज्ञान का अभाव मिला. प्राथमिक विद्यालय लहेरी टोला (एक) व प्राथमिक विद्यालय लहेरी टोला (दो) रामसर स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में चलता मिला. स्कूल की प्रधानाध्यापक का कहना था कि विभाग ने स्कूल को उर्दू बाजार स्थित स्कूल भवन में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था. स्कूल को अपने भवन में ले जाने की कोशिश भी की गयी, लेकिन उस भवन में कोचिंग चलानेवाले स्थानीय लोगों ने आने से रोक दिया. बच्चों ने पोशाक राशि नहीं मिलने की शिकायत की.