छिनतई कर भाग रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
– जांच में पहुंची पुलिस, परिजनों ने गायब की लाश संवाददाता, भागलपुर भागलपुर स्टेशन के आउटर सिगनल के निकट धोबी काली ब्रिज के पास सोमवार को चलती ट्रेन में छिनतई कर भाग रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मामले की जांच में पुलिस पंखा टोली पहुंची, तो परिजनों […]
– जांच में पहुंची पुलिस, परिजनों ने गायब की लाश संवाददाता, भागलपुर भागलपुर स्टेशन के आउटर सिगनल के निकट धोबी काली ब्रिज के पास सोमवार को चलती ट्रेन में छिनतई कर भाग रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मामले की जांच में पुलिस पंखा टोली पहुंची, तो परिजनों ने युवक की लाश को गायब कर दिया. मृतक का नाम शहजादा बताया जाता है. लाश खोजने के लिए स्थानीय पुलिस ने काफी मशक्कत की, लेकिन सफलता नहीं मिली. लाश नहीं मिलने के कारण पुलिस मामले की पुष्टि भी नहीं कर रही है. बताया जाता है कि सुबह करीब दस बजे छिनतई कर एक युवक ट्रेन से कूद गया. युवक के कूदते ही बगल की पटरी पर एक ट्रेन आ गयी. उस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गयी. पुलिस के पहुंचने से पूर्व युवक के परिजन मौके पर पहंुचे और लाश को उठा कर ले गये. जब तक पुलिस मोहल्लेे में पहुंची, तब तक वहां सब कुछ सामान्य हो चुका था. लाश के बारे में किसी ने पुलिस के सामने जुबान तक नहीं खोली. आखिरकार पुलिस को वहां से बैरंग लौटना पड़ा.