14 अनुकंपा आश्रितों की नियुक्ति पर मुहर
– मेयर की अध्यक्षता वाली समिति के सदस्यों ने लगायी मुहर- 3 4 ने किया था दावा प्रस्तुत- फोटो सिटी में हैसंवाददाता, भागलपुरमेयर दीपक भुवानियां की अध्यक्षता वाली निगम अनुकंपा समिति की बैठक में सोमवार को 14 अनुकंपा आश्रितों की नियुक्ति पर मुहर लग गयी. इसके पूर्व में 34 आश्रित परिवारों ने अपना दावा प्रस्तुत […]
– मेयर की अध्यक्षता वाली समिति के सदस्यों ने लगायी मुहर- 3 4 ने किया था दावा प्रस्तुत- फोटो सिटी में हैसंवाददाता, भागलपुरमेयर दीपक भुवानियां की अध्यक्षता वाली निगम अनुकंपा समिति की बैठक में सोमवार को 14 अनुकंपा आश्रितों की नियुक्ति पर मुहर लग गयी. इसके पूर्व में 34 आश्रित परिवारों ने अपना दावा प्रस्तुत किया था. नियुक्ति पाये अनुकंपाधारियों को जल्द निगम के द्वारा नियुक्ति पत्र मिलेगा. बैठक में मेयर, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, अनुकंपा समिति के सदस्य पार्षद महेंद्र पासवान,आशीष कुमार, संतोष कुमार,रंजन सिंह सहित कई विभाग के प्रभारी व अभियंता मौजूद थे. इन अनुकंपा आश्रितों के नियुक्ति पर लगी मुहर-मो. नाजीमउद्दीन- सहायक-सोनू कुमार, रणधीर कुमार -तहसीलदार-शंभूनाथ झा, विनोद हरि, उत्तम कुमार,मनोज कुमार,रंजीत कुमार प्रभात,जयंत कुमार, दीपक कुमार हरि, रोहन कुमार – अनुसेवक- बिरजू – खलासी- शंकर हरि,निरंजन हरि- सफाई कर्मी