बिहार एसएससी: फरवरी में स्नातक स्तर व मई-जून में इंटर लेवल परीक्षा

फोटो- सिटी में एसएससी लोगो नाम से -संख्या के हिसाब से आयोग द्वारा ली जानेवाली सबसे बड़ी परीक्षासंवाददाता, भागलपुरबिहार एसएससी के स्नातक स्तर की परीक्षा अगले माह होगी. हालांकि इसकी तिथि तय नहीं की गयी है. इंटर स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा मई-जून में होगी. इंटर स्तरीय 13500 पदों पर नियुक्ति के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:02 PM

फोटो- सिटी में एसएससी लोगो नाम से -संख्या के हिसाब से आयोग द्वारा ली जानेवाली सबसे बड़ी परीक्षासंवाददाता, भागलपुरबिहार एसएससी के स्नातक स्तर की परीक्षा अगले माह होगी. हालांकि इसकी तिथि तय नहीं की गयी है. इंटर स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा मई-जून में होगी. इंटर स्तरीय 13500 पदों पर नियुक्ति के लिए करीब 22 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. राज्य कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) ने आवेदनों की स्क्रूटनी शुरू कर दी है. 20 जनवरी तक स्क्रूटनी होगी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आयोग चार चरण में परीक्षा लेने की योजना बना रहा है. आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण एक दिन में सारे अभ्यर्थियों की परीक्षा लेना संभव नहीं है. संभावना जतायी जा रही है कि मई-जून के हर रविवार को एक परीक्षा होगी. यह परीक्षा अब तक की आयोग द्वारा ली जाने वाली सबसे बड़ी परीक्षा होगी. आयोग ने कहा है कि उक्त परीक्षा के अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकृत किये जाने को लेकर जो भी तकनीकी समस्याएं थीं, वे दूर कर ली गयी हैं. किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने से वंचित नहीं होने दिया जायेगा. मालूम हो कि स्नातक स्तरीय पदों के लिए 9000 आवेदनों को रद्द कर दिया गया था, जिसमें अंतिम रूप से सुधार का मौका दिया गया था. पूर्व में विभाग की योजना थी कि मार्च तक परीक्षा ले ली जाये, लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या अधिक रहने के कारण यह संभव नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version