मारवाड़ी कॉलेज की छात्रा लापता, रिपोर्ट दर्ज
तसवीर : सिटी में एक नंबर संवाददाता, भागलपुर मारवाड़ी कॉलेज में बीए पार्ट-2 की छात्रा रजिया बेगम उर्फ सरमिन बेगम के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में छात्रा के भाई महताब अहमद बेग ने विवि थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. भाई के मुताबिक, रजिया 12 नवंबर को ही घर […]
तसवीर : सिटी में एक नंबर संवाददाता, भागलपुर मारवाड़ी कॉलेज में बीए पार्ट-2 की छात्रा रजिया बेगम उर्फ सरमिन बेगम के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में छात्रा के भाई महताब अहमद बेग ने विवि थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. भाई के मुताबिक, रजिया 12 नवंबर को ही घर से निकली है. इसके बाद से उसका सुराग नहीं है. घर से निकलने समय भाई ने रजिया से पूछा भी था. रजिया ने कहा था कि शाम को वापस आ जायेगी. लेकिन अब तक वह लौट कर नहीं आयी. छात्रा विवि थाना क्षेत्र के पठान टोला में अपने भाई और भाभी के साथ रहती है. रजिया घर से बैग लेकर निकली है. पुलिस के मुताबिक, मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है.