भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर नुक्कड़ सभा
वरीय संवाददाता, भागलपुर भाजपा किसान मोरचा एवं युवा मोरचा के तत्वावधान में सोमवार को नाथनगर प्रखंड के कई पंचायतों में नुक्कड़ सभा कर सदस्यता अभियान चलाया गया. किसान मोरचा के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि सबसे पहले रन्नूचक मकंदपुर पंचायत के मकंदपुर स्थित यज्ञ स्थल पर सभा का आयोजन किया गया. सभा को […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर भाजपा किसान मोरचा एवं युवा मोरचा के तत्वावधान में सोमवार को नाथनगर प्रखंड के कई पंचायतों में नुक्कड़ सभा कर सदस्यता अभियान चलाया गया. किसान मोरचा के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि सबसे पहले रन्नूचक मकंदपुर पंचायत के मकंदपुर स्थित यज्ञ स्थल पर सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज किसानों के लिए केंद्र सरकार ने कई नयी योजनाओं की शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि मोरचा द्वारा पूरे जिले में लगभग 25 हजार किसानों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा अजमेरीपुर बैरिया, नूरपुर, गनौरा, बहादुरपुर गांव में भी नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया और सदस्य बनाये गये. इस दौरान युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा, जिला मंत्री प्रमोद चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष सुनील मंडल, रूबी सिंह, राम शर्मा, बिंदेश्वरी यादव, चंदन, गोपाल राय आदि मौजूद थे.