ब्रज बिहारी बने आइसीडीएस के डीपीओ
भागलपुर : समेकित बाल विकास परियोजना (आइसीडीएस) के जिला प्रोग्राम अफसर के रूप में ब्रज बिहारी शर्मा का पदस्थापन हो गया है. उन्होंने वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी डीपीओ सुधा गुप्ता से पदभार ग्रहण कर लिया. विदित हो कि पूर्व डीपीओ अजीत मंडल के स्थानांतरण के बाद से ही यह पद प्रभार में चल रहा […]
भागलपुर : समेकित बाल विकास परियोजना (आइसीडीएस) के जिला प्रोग्राम अफसर के रूप में ब्रज बिहारी शर्मा का पदस्थापन हो गया है. उन्होंने वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी डीपीओ सुधा गुप्ता से पदभार ग्रहण कर लिया. विदित हो कि पूर्व डीपीओ अजीत मंडल के स्थानांतरण के बाद से ही यह पद प्रभार में चल रहा था.