खाद उपलब्ध कराने की प्रशासन से गुहार

संवाददाताभागलपुर : जिले के विभिन्न पंचायतों में यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगायी गयी है. अंग उत्थानांदोलन समिति के संरक्षक दिवाकर चंद्र दुबे ने ‘किसान: देश की रीढ़’ विषयक गोष्ठी में कहा कि खाद के लिए किसान दर-दर की ठोकर खा रहे हैं और खाद विक्रेता खाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:02 PM

संवाददाताभागलपुर : जिले के विभिन्न पंचायतों में यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगायी गयी है. अंग उत्थानांदोलन समिति के संरक्षक दिवाकर चंद्र दुबे ने ‘किसान: देश की रीढ़’ विषयक गोष्ठी में कहा कि खाद के लिए किसान दर-दर की ठोकर खा रहे हैं और खाद विक्रेता खाद की काला बाजारी कर रहे हैं. समिति अध्यक्ष गौतम सुमन ने खाद वितरण में धांधली होने का आरोप लगाया है. समिति ने प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी से राहत की गुहार लगायी है. समिति ने नाथनगर, जगदीशपुर व सबौर प्रखंड में डीलर को उपलब्ध कराये गये खाद की विवरणी भी मांगे जाने को कहा है. साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री को भी भेजी गयी है. गोष्ठी में मो रुस्तम, मो फारूक, रंजीत मंडल, विनोद तांती, कुंदन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version