कलाकेंद्र पूर्ववर्ती छात्र समागम का लिया निर्णय
भागलपुर :कलाकेंद्र के पूर्ववर्ती छात्रों की ओर से कलाकेंद्र पूर्ववर्ती छात्र समागम का आयोजन 8 जनवरी को अपराह्न तीन बजे करने का निर्णय लिया गया. इस आशय की जानकारी बैठक के बाद सुधीर मंडल ने दी. सक्रिय चित्रकार शुभंकर सिंह ने बताया कि बिहार का एक मात्र गौरवशाली संस्था, जहां फाइन आर्टस, म्यूजिक, डांस का […]
भागलपुर :कलाकेंद्र के पूर्ववर्ती छात्रों की ओर से कलाकेंद्र पूर्ववर्ती छात्र समागम का आयोजन 8 जनवरी को अपराह्न तीन बजे करने का निर्णय लिया गया. इस आशय की जानकारी बैठक के बाद सुधीर मंडल ने दी. सक्रिय चित्रकार शुभंकर सिंह ने बताया कि बिहार का एक मात्र गौरवशाली संस्था, जहां फाइन आर्टस, म्यूजिक, डांस का विवि स्तरीय पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है, उपेक्षा का शिकार है. उन्होंने बताया कि वर्तमान प्राचार्य रामलखन सिंह के प्रयास और वर्तमान कुलपति प्रो रमाशंकर दूबे की विद्वता व कलाप्रियता की वजह से कलाकेंद्र की परीक्षाएं नियमित हुई है. उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती छात्र देशभर में जहां भी हैं, वे अपना सहयोग व समर्थन कलाकेंद्र के वर्तमान प्रबंधन को देने के लिये तैयार है. मौके पर पंकज मणि, विजय, शशि आदि थे.