12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर सेंटर में की तोड़फोड़, रोड जाम

* तकनीकी खराबी आने के कारण आरबीआइ की ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे सके कई परीक्षार्थी भागलपुर : भागलपुर में विभिन्न जिला समेत दूसरे राज्यों से पहुंचे परीक्षार्थी शनिवार को मैक्सवेल ऑनलाइन सेंटर में सिस्टम (कंप्यूटर) खराब रहने के कारण आरबीआइ के असिस्टेंड ग्रेड का ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे सके. परीक्षार्थियों ने हंगामा और तोड़फोड़ कर […]

* तकनीकी खराबी आने के कारण आरबीआइ की ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे सके कई परीक्षार्थी

भागलपुर : भागलपुर में विभिन्न जिला समेत दूसरे राज्यों से पहुंचे परीक्षार्थी शनिवार को मैक्सवेल ऑनलाइन सेंटर में सिस्टम (कंप्यूटर) खराब रहने के कारण आरबीआइ के असिस्टेंड ग्रेड का ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे सके. परीक्षार्थियों ने हंगामा और तोड़फोड़ कर अपने गुस्से का इजहार किया. इससे भी बात नहीं बनी, तो परीक्षार्थी एसएम कॉलेज रोड स्थित मैक्सवेल के ही दूसरे सेंटर पर पहुंचे और वहां भी हंगामा किया.

इस कारण दोनों सेंटर की परीक्षा बाधित रही. गुस्साये परीक्षार्थियों ने तिलकामांझी चौक से चंपानगर व दक्षिण शहर को जाने वाली कचहरी चौक मार्ग को घूरन पीर बाबा चौक चार घंटे तक जाम रखा. इस दौरान परीक्षार्थियों ने आरआबीआइ के खिलाफ नारेबाजी की. परीक्षार्थी परीक्षा को स्थगित करने, परीक्षा को ऑफलाइन लेने व पुन: एक माह बाद परीक्षा लेने की मांग कर रहे थे. हालांकि देर शाम तक कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर सभी परीक्षार्थी लौट गये.

* भाग खड़े हुए अधिकारी

परीक्षार्थियों के हंगामा को देखते हुए आरआबीआइ, पटना से परीक्षा लेने पहुंची अधिकारियों की टीम समेत मैक्सवेल के डायरेक्टर मौके पर से फरार हो गये थे. इससे पहले बरारी व आदमपुर पुलिस ने मामले को शांत करने का प्रयास किया. और आरआबीआइ अधिकारियों व मैक्सवेल के डायरेक्टर अभिषेक कुमार से बात की, तो उन्होंने वीडियो क्रांफ्रेंसिंग कर आरआरबीआइ, पटना के उच्चधिकारी को स्थिति से अवगत कराया. उनकी ओर से परीक्षा स्थगित करने पर सहमति नहीं बन पायी और मजबूरन उन लोगों ने मौके से निकलना ही उचित समझा.

* नहीं हुई दूसरी पाली की परीक्षा

गुस्साये परीक्षार्थियों ने दूसरे पाली यानी, अपराह्न् दो से चार की ऑन लाइन परीक्षा भी नहीं होने दी. प्रथम पाली में दोनों सेंटर पर 158 एवं दूसरी पाली में 150 परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा से वंचित रहे. फिर भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका. परीक्षार्थियों ने बताया कि ऑन लाइन परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा के भीतर करीब 25 प्रश्न ही हल कर सके थे जबकि 200 प्रश्न हल करने थे. सिस्टम गड़बड़ाने के कारण परीक्षा से वंचित रहना पड़ा है.

* वाहनों को बदलना पड़ा रास्ता

जाम के कारण छोटे-बड़े वाहनों को रास्ता बदलना पड़ गया. फिर भी कुछ वाहन चालक ने जबरदस्ती की, तो दोनों के बीच तकरार हुई. जाम के दौरान स्कूली बच्चों की वाहन भी फंसा रहा.

घूरन पीर बाबा चौक स्थित मैक्सवेल कंप्यूटर सेंटर में हो रही थी आरबीआइ असिसटेंट ग्रेड की ऑनलाइन परीक्षा

कंप्यूटर की खराबी के कारण परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों ने किया सड़क जाम, नारेबाजी की

* ऑन-ऑफ हो रहा था कंप्यूटर

धनबाद के परीक्षार्थी आनंद कुमार ने बताया कि जब परीक्षा शुरू हुई, तो एक-एक कर सिस्टम खराब होने शुरू हो गया. आधा घंटा के दौरान सेंटर के 50 प्रतिशत से अधिक कंप्यूटर बंद हो गये. बीच-बीच में लॉग इन होता था, लेकिन हर पांच मिनट में लॉग ऑफ हो जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें