अंगरेजी शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
फोटो मनोज :- जिला स्कूल में अंगरेजी शिक्षकों को पटना से आये ट्रेनर दे रहें प्रशिक्षण संवाददाता, भागलपुर बिहार बीएलआइएसएस प्रोजेक्ट की ओर से मंगलवार से जिला स्कूल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन माध्यमिक डीपीओ ने किया. शिविर में जिले के माध्यमिक विद्यालयों के 63 अंगरेजी शिक्षकों को अंगरेजी से जुड़ी जानकारी दी […]
फोटो मनोज :- जिला स्कूल में अंगरेजी शिक्षकों को पटना से आये ट्रेनर दे रहें प्रशिक्षण संवाददाता, भागलपुर बिहार बीएलआइएसएस प्रोजेक्ट की ओर से मंगलवार से जिला स्कूल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन माध्यमिक डीपीओ ने किया. शिविर में जिले के माध्यमिक विद्यालयों के 63 अंगरेजी शिक्षकों को अंगरेजी से जुड़ी जानकारी दी गयी. मौके पर डीपीओ फूल बाबू चौधरी ने शिक्षकों से कहा कि सरल व चित्र के माध्यम से बच्चों को अंगरेजी पढ़ायें. सरकार की मंशा है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. डीपीओ ने बताया कि ब्रिटिश काउंसिल की टीम मुख्यालय से भागलपुर पहुंच चुकी है, जो अंगरेजी शिक्षकों को उच्चारण व शब्दों के बारे में विस्तार से बतायेगी. प्रशिक्षण दे रहे ट्रेनर मो एहतेसामुल्लाह कैसर व रोशन कुमार ने बताया कि वर्तमान में सरकारी स्कूलों में अंगरेजी का स्तर गिर रहा है. शिविर में शिक्षकों को अंगरेजी पढ़ाने के दौरान होनेवाली परेशानी को दूर किया जायेगा.