समय पर आवंटन नहीं आने से यूरिया की किल्लत

संवाददाताभागलपुर : रबी फसल में डाले जानेवाले पोषक तत्व के रूप यूरिया की किल्लत से पूरे जिले में है. सही रेट तो दूर समय पर अधिक रेट में भी यूरिया नहीं मिल रहा है. यूरिया की किल्लत पर जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह से बातचीत :प्रश्न : जिले में यूरिया की किल्लत क्यों हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:03 PM

संवाददाताभागलपुर : रबी फसल में डाले जानेवाले पोषक तत्व के रूप यूरिया की किल्लत से पूरे जिले में है. सही रेट तो दूर समय पर अधिक रेट में भी यूरिया नहीं मिल रहा है. यूरिया की किल्लत पर जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह से बातचीत :प्रश्न : जिले में यूरिया की किल्लत क्यों हो रही है.उत्तर : समय पर आवंटन नहीं आने से जिले में किसानों को परेशानी हो रही है. दिसंबर महीने में आवंटन 73 सौ मीट्रिक टन खाद आना चाहिए,आया 5570.5 मीट्रिक टन.प्रश्न: किल्लत को रोकने के लिए क्या कर रहे हैं.उत्तर: यूरिया की किल्लत ना हो इसके लिए आवंटन के लिए विभाग को पत्र लिखा जा रहा है. जनवरी महीने में 37 सौ मीट्रिक टन आवंटन आना चाहिए. लेकिन अभी तक आवंटन आया नहीं है. गुरुवार को आवंटन आने की उम्मीद है. प्रश्न: जिले में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है,इसके रोकथाम के क्या उपाय हैं. उत्तर: जिले में आवंटन कम है इसलिए कालाबाजारी की बात हो रही है. कालाबाजारी की जांच की जा रही है. यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए हर प्रखंड में टास्क फोर्स का गठन किया गया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी इसकी जांच की जिम्मेवारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version