भूमि अधिग्रहण का संशोधित अध्यादेश वापस लेने की मांग

– 9 जनवरी को जिला समाहरणालय में होगा धरना वरीय संवाददाता, भागलपुर भीखनपुर स्थित जिला कार्यालय मंे बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन जिला परिषद की बैठक हुई. इसमें सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन संबंधी अध्यादेश लागू करने का पुरजोर विरोध किया गया. प्रस्ताव में कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 10:03 PM

– 9 जनवरी को जिला समाहरणालय में होगा धरना वरीय संवाददाता, भागलपुर भीखनपुर स्थित जिला कार्यालय मंे बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन जिला परिषद की बैठक हुई. इसमें सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन संबंधी अध्यादेश लागू करने का पुरजोर विरोध किया गया. प्रस्ताव में कहा गया कि केंद्र सरकार बड़े पूंजीपति और कारपोरेट घरानों को फायदा पहंुचाने के लिये लागू किया है. इस अध्यादेश से किसानों व खेत मजदूर तथा आम जनता से भारी नुकसान होगा. अध्यादेश वापस लेने की मांग को लेकर 9 जनवरी को समाहरणालय में बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन और किसान सभा संयुक्त रूप से धरना-प्रदर्शन करेगी. बैठक में रामदेव सिंह, जयप्रकाश सिंह, शैलेंद्र प्रसाद सिंह, सत्यनारायण शर्मा, दीप नारायण भगत, सुकदेव मंडल, अर्जुन मंडल, विजय रा, चमकलाल पासवान, गनौरी साह, अमित कुमार, रामप्रसाद मंडल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version