सबौर के गांव को को गोद लेंगी आइएमए सचिव
– आइएमए के निर्णय पर गांव खोज रहे चिकित्सक- गांवों की पगडंडियों पर चलने वालों को स्वास्थ्य के प्रति करेंगे जागरूक वरीय संवाददाता, भागलपुर आइएमए सचिव डॉ प्रतिभा सिंह ने बताया कि वे सबौर प्रखंड के किसी गांव को गोद लेंगी और लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायेंगी. उन्होंने बताया कि पीरपैंती में पहले से […]
– आइएमए के निर्णय पर गांव खोज रहे चिकित्सक- गांवों की पगडंडियों पर चलने वालों को स्वास्थ्य के प्रति करेंगे जागरूक वरीय संवाददाता, भागलपुर आइएमए सचिव डॉ प्रतिभा सिंह ने बताया कि वे सबौर प्रखंड के किसी गांव को गोद लेंगी और लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायेंगी. उन्होंने बताया कि पीरपैंती में पहले से हमलोग अस्पताल चला रहे हैं और लोगों का इलाज करते हैं. सबौर क्षेत्र के किसी गांव का चयन करेंगे और वहां अपने स्तर से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे. जहां तक हो सकेगा नि:शुल्क इलाज भी करेंगे. आइएमए अध्यक्ष डॉ शैलेश चंद्र झा ने बताया कि शहर के ही किसी हिस्से का चयन करेंगे और लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देंगे. वैसे मेरा पैतृक घर तो दरभंगा है, पर हम अब भागलपुर में ही रहते हैं. यहां के लोगों की सेवा करने के लिए जहां तक संभव हो सकेगा करेंगे. वहीं पूर्व सचिव डॉ बिहारी लाल ने बताया कि हमारी ओर से खिरीबांध के मुखेरिया गांव का चयन कर लिया गया है. रविवार को गांव के लोगों के साथ बैठक करेंगे और वहां की समस्याओं के बारे में पहले जानकारी लेंगे. इसके बाद ग्रामीणों के सुझाव के अनुसार कार्य किया जायेगा. वहीं डॉ वसुंधरा लाल ने बताया कि महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसी कोशिश की जायेगी कि हर घर की महिलाएं सामान्य बीमारियों से बचाव पर कार्य करे. चूंकि बीमारी होने के बाद इलाज कराने से बेहतर है बीमारी से बचाव करना.