पांच सौ रुपये देकर किसान खरीद रहे यूरिया
– दुकान बंद कर अधिक राशि लेकर उपलब्ध कराया जा रहा है यूरिया-नवगछिया के खाद बीज दुकानों में 15 दिनों से यूरिया उपलब्ध नहीं – फोटो भी है. नवगछिया. नवगछिया में पिछले एक सप्ताह से यूरिया की किल्लत होने के कारण किसान खेतों में यूरिया देने के लिए परेशन हैं. यूरिया खाद की दुकानों में […]
– दुकान बंद कर अधिक राशि लेकर उपलब्ध कराया जा रहा है यूरिया-नवगछिया के खाद बीज दुकानों में 15 दिनों से यूरिया उपलब्ध नहीं – फोटो भी है. नवगछिया. नवगछिया में पिछले एक सप्ताह से यूरिया की किल्लत होने के कारण किसान खेतों में यूरिया देने के लिए परेशन हैं. यूरिया खाद की दुकानों में उपलब्ध नहीं होने के कारण किसान काफी परेशान है. किसान कहते है कि खाद बीज दुकानदार खाद का स्टॉक उपलब्ध नहीं रहने की बात कहते हैं. नवगछिया के खाद बीज दुकानदार हनुमान ट्रेडिंग में पिछले एक सप्ताह से यूरिया नहीं होने की बात बतायी गयी, लक्ष्मी भंडार में भी पिछले कई दिनों से यूरिया उपलब्ध नहीं होने का बोर्ड लगाया गया था. नवगछिया के वैशाली चौक स्थित खाद दुकान में पिछले 15 दिनों से यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है. नवगछिया शहर के दुकानदारों का कहना है कि एक दो दिनों में रेक लगने वाली है, उसके बाद यूरिया खाद आयेगी. नवगछिया के किसी भी खाद-बीज दुकानों में खाद की उपलब्धता का बोर्ड नहीं है. यूरिया खाद की किल्लत के कारण किसान 285 प्रति बोरा मिलने वाली यूरिया खाद की खरीद पांच सौ रुपये देकर कर रहे हैं. इस्मालपुर प्रखंड के किसान बाबूलाल मंडल, बिन्देश्वरी मंडल कहते है कि प्रखंड के खाद दुकानदार दुकान को बंद कर रखे हैं, लेकिन साइड से पांच सौ रुपये लेकर यूरिया दिया जा रहा है. गोपालपुर प्रखंड के धरहरा के किसान रामधारी प्रसाद सिंह कहते हैं कि यूरिया उन्होंने 420 रुपये में खरीद की है. नवगछिया प्रखंड के मिल्की निवासी किसान सुबोध मंडल ने कहा कि उन्होंने पांच सौ रुपये प्रति बोरी की दर से यूरिया की खरीदी है. किसानों का कहना है कि खेतों में यूरिया की अभी आवश्यकता है. दो चार दिन बाद उपलब्ध होगा, तो उससे क्या फायदा है.