डिविजनल ऑपरेशन मैनेजर ने किया निरीक्षण

– परिचालन व्यवस्था को देखने आये- फोटो सुरेंद्रसंवाददाताभागलपुर : मंगलवार को मालदा से जमालपुर तक के स्टेशनों के परिचालन व्यवस्था का जायजा लेने मंगलवार की रात मालदा डिवीजन के डिवीजनल ऑपरेशन मैनेजर (सामान्य) राजीव रंजन सुपर एक्सप्रेस से भागलपुर पहुंचे. भागलपुर आने के पहले डीओएम(जी) ने जमालपुर स्टेशन के परिचालन व्यवस्था को देखा और जमालपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 12:02 AM

– परिचालन व्यवस्था को देखने आये- फोटो सुरेंद्रसंवाददाताभागलपुर : मंगलवार को मालदा से जमालपुर तक के स्टेशनों के परिचालन व्यवस्था का जायजा लेने मंगलवार की रात मालदा डिवीजन के डिवीजनल ऑपरेशन मैनेजर (सामान्य) राजीव रंजन सुपर एक्सप्रेस से भागलपुर पहुंचे. भागलपुर आने के पहले डीओएम(जी) ने जमालपुर स्टेशन के परिचालन व्यवस्था को देखा और जमालपुर के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. वह भागलपुर स्टेशन में परिचालन की स्थिति क्या है और इसमें आगे और क्या हो सकता है इसके बारे में विमर्श किया. सुपर एक्सप्रेस से भागलपुर आने पर उनकी आगवानी सीनियर यार्ड मैनेजर डीसी झा, टीआइ बीबी तिवारी, राजीव शंकर व स्टेशन मास्टर अरुण कुमार ने किया. आने वाले रेल बजट के मद्देनजर मालदा डिवीजन के अधिकारियों का भागलपुर बराबर निरीक्षण हो रहा है.टिकट चेकिंग सीनियर डीसीएम वीरेंद्र प्रसाद के निर्देश पर मंगलवार को भी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान में बिना टिकट यात्रा करनेवाले एक दर्जन से अधिक पकड़े गये. पकड़े गये यात्रियों से जुर्माना वसूला गया. अभियान में एसीएम बीटी राव, सीआइटी आरएन पासवान सहित टीटीइ सहयोग कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version