मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस का नंबर हुआ फीड
भागलपुर : मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस बुधवार को आनंद विहार से भागलपुर के रास्ते मालदा पहुंचेगी. मंगलवार को रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह ट्रेन शुक्रवार को सुबह 9:5 मिनट पर मालदा से आनंद विहार के लिए रवाना होगी. 13429 नंबर से यह ट्रेन मालदा से खुलेगी. उसी दिन के 12:53 […]
भागलपुर : मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस बुधवार को आनंद विहार से भागलपुर के रास्ते मालदा पहुंचेगी. मंगलवार को रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह ट्रेन शुक्रवार को सुबह 9:5 मिनट पर मालदा से आनंद विहार के लिए रवाना होगी. 13429 नंबर से यह ट्रेन मालदा से खुलेगी. उसी दिन के 12:53 बजे भागलपुर पहुंचेगी. भागलपुर स्टेशन में इस ट्रेन का नंबर फीड हो गया है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि गाड़ी का नंबर फीड हो गया है. नेट से टिकट कटना शुरू हो गया है. लेकिन स्टेशन से अभी तक एक भी टिकट नहीं कटा है. बुधवार से टिकट कटना शुरू हो जायेगा. इस ट्रेन के चलने से भागलपुर से बनारस, अमेठी रायबरेली, लखनऊ जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. भागलपुर के अधिकारी बुधवार को आनंद विहार से आनेवाली इस ट्रेन का स्वागत करेंगे.