19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी: ट्रांसफर ले सकेंगे 34540 कोटि के शिक्षक

भागलपुर: राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में नियुक्त 34540 कोटि के सहायक शिक्षक ऐच्छिक स्थानांतरण करा सकते हैं. इसे लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व स्थापना शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को प्राथमिक शिक्षा के निदेशक श्रीधर सी ने निर्देशित किया है. 31 जनवरी तक जिले के अंदर और सात फरवरी तक दूसरे जिले में स्थानांतरण […]

भागलपुर: राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में नियुक्त 34540 कोटि के सहायक शिक्षक ऐच्छिक स्थानांतरण करा सकते हैं. इसे लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व स्थापना शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को प्राथमिक शिक्षा के निदेशक श्रीधर सी ने निर्देशित किया है.

31 जनवरी तक जिले के अंदर और सात फरवरी तक दूसरे जिले में स्थानांतरण हो सकेगा. इसका लाभ नवनियुक्त पुरुष शिक्षकों को भी मिलेगा. विचाराधीन था प्रस्ताव, अब हुआ निर्णय. राज्य में बिहार विशेष शिक्षक नियुक्ति नियमावली, 2010 के तहत 34540 कोटि के सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी.

इनमें कई शिक्षक जिले के अंदर दूसरे विद्यालय में और कई शिक्षक दूसरे जिले के विद्यालयों में स्थानांतरण चाह रहे थे. जिला के अंदर और अंतर जिला स्थानांतरण का प्रस्ताव सरकार के स्तर पर विचाराधीन था. इस प्रस्ताव पर सरकार ने निर्णय लिया है कि नियमावली के प्रावधानों के अनुरूप स्थानांतरण किया जायेगा. इनका ट्रांसफर नहीं होगा. जिनकी नियुक्ति संदिग्ध हो या फिर जिनकी नियुक्ति अमान्य या अवैध घोषित किये गये संस्थानों द्वारा जारी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के आधार पर की गयी है, उनका स्थानांतरण का प्रस्ताव भेजने से मना किया गया है. ऐसा किये जाने पर संबंधित शिक्षकों के साथ-साथ डीइओ व डीपीओ के खिलाफ भी विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

ऐसे करें आवेदन
पहले 31 जनवरी तक जिला के अंदर सक्षम समिति के स्तर से प्रारंभिक विद्यालयों के उक्त कोटि के शिक्षकों को ऐच्छिक व पारस्परिक स्थानांतरण करने का निर्देश दिया गया है. सात फरवरी तक अंतर जिला स्थानांतरण के लिए शिक्षकों से संबंधित आवेदन उपलब्ध कराये गये प्रपत्र में प्राप्त किया जायेगा. इसके साथ सेवापुस्तिका, नियुक्ति पत्र, वेतन परची, वरीयता खोने से संबंधित प्रमाणपत्र, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र की अभिप्रमाणित प्रति और दो स्वअभिप्रमाणित रंगीन फोटोग्राफ निदेशालय स्तर पर उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसके साथ-साथ 31 मार्च तक जिले में उपलब्ध होनेवाले सहायक शिक्षकों की विषयवार रिक्ति की सूचना भी उपलब्ध कराने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें