आइआरसीटीसी : अब हवाई टिकट भी होगा बुक
– घरेलू, विदेशी उड़ान के साथ टूर पैकेज भी होगा शामिलललित किशोर मिश्रभागलपुर : घर बैठे अभी तक रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली रेलवे की वेबसाइट आइआरसीटीसी अब हवाई टिकट मुहैया करायेगी. रेल टिकट बुकिंग की तरह घर बैठे लोग हवाई सेवा के लिए एयर टिकट बुकिंग कर सकेंगे. रेल टिकट की तरह […]
– घरेलू, विदेशी उड़ान के साथ टूर पैकेज भी होगा शामिलललित किशोर मिश्रभागलपुर : घर बैठे अभी तक रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली रेलवे की वेबसाइट आइआरसीटीसी अब हवाई टिकट मुहैया करायेगी. रेल टिकट बुकिंग की तरह घर बैठे लोग हवाई सेवा के लिए एयर टिकट बुकिंग कर सकेंगे. रेल टिकट की तरह आइआरसीटीसी वेबसाइट पर से ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे. इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग करने पर नेट का चार्ज लगता है. वेबसाइट पर देश के सभी प्रमुख हवाई सेवा का नाम व नंबर और क्लास के बारे में जानकारी रहेगी. जिस हवाई सेवा से आपको यात्रा करनी होगी उसके आगे नाम और नंबर व क्लास के आगे एक क्लिक करना होगा. इस बुकिंग में घरेलू,इंटरनेशनल उड़ान के अलावा टूर पैकेज भी मिलेगा.अन्य ऑनलाइन सर्विस से सस्ता होगा टिकटवर्तमान में एयर इंडिया, जेट एयरवेज, इंडियन एयरलाइंस, गो एयरवेज सहित कई एयरलाइंस अपने वेबसाइट पर एयर टिकटिंग की सुविधा दे रही है. इनके अलावे अन्य कई वेंडर कंपनियां वेबसाइट पर ऑनलाइन सेवा देती हैं. लेकिन उनकी तुलना में आइआरसीटीसी पर टिकट सस्ता मिलने की उम्मीद है. देश के विभिन्न राज्यों के टूर पैकेज भी आइआरसीटीसी पर काफी किफायती पैकेज उपलब्ध होंगे. मिलेगा लीव ट्रेवल कंसेशनआइआरसीटीसी द्वारा इस सेवा में लीव ट्रेवल्स कंसेशन का फायदा मिलेगा. देश व विदेश के किसी भी टूरिज्म की जगह जाने पर फायदा मिलेगा.यहां भी होती है बुकिंग६६६.ें’ीे८३१्रस्र.ूङ्मे६६६.८ं३१ं.ूङ्मे६६६.ू’ीं१३१्रस्र.ूङ्मे६६६.ॅङ्म्रु्रुङ्म.ूङ्मे/६६६.ी७स्री्रिं.ूङ्म.्रल्ल/६६६.ॅङ्मं्र१.्रल्ल/्रल्ल.े४२ंा्र१.ूङ्मे/