बांका मंदारहिल रेलखंड का निरीक्षण
डिवीजनल ऑपरेशन मैनेजर ने भागलपुर स्टेशन इस्ट पैनल केबिन सहित कई विभाग को देखा संवाददाताभागलपुर : मालदा से जमालपुर तक के स्टेशनों के परिचालन व्यवस्था का जायजा लेने आये मालदा डिवीजन के डिवीजनल ऑपरेशन मैनेजर (सामान्य) राजीव रंजन ने बुधवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन के इस्ट पैनल केबिन सहित कई विभाग को भी जाकर देखा. […]
डिवीजनल ऑपरेशन मैनेजर ने भागलपुर स्टेशन इस्ट पैनल केबिन सहित कई विभाग को देखा संवाददाताभागलपुर : मालदा से जमालपुर तक के स्टेशनों के परिचालन व्यवस्था का जायजा लेने आये मालदा डिवीजन के डिवीजनल ऑपरेशन मैनेजर (सामान्य) राजीव रंजन ने बुधवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन के इस्ट पैनल केबिन सहित कई विभाग को भी जाकर देखा. परिचालन व्यवस्था के बारे में संबंधित अधिकारियों से बातचीत की. श्री रंजन ने बांका -मंदारहिल रेलखंड के विभिन्न स्टेशन व हॉल्ट का भी जायजा लिया.टिकट चेकिंग सीनियर डीसीएम वीरेंद्र प्रसाद के निर्देश पर बुधवार को भी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान में बेटिकट एक दर्जन से अधिक पकड़े गये. पकड़े गये यात्री से जुर्माना वसूला गया. अभियान में एसीएम बी टी राव, सीआइटी आरएन पासवान सहित टीटीइ शामिल थे.