प्रतिनिधि , मुंगेर सरकार द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली पोशाक व छात्रवृत्ति योजना की वितरण व्यवस्था दोषयुक्त है और इससे शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है. जिस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ मुंगेर के सचिव सुरेश मालाकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि जब सर्वविदित है कि उन्हीं बच्चों को पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल राशि मिलनी है जिनकी उपस्थिति विद्यालय में 75 प्रतिशत होगी तो फिर छात्र व अभिभावकों द्वारा हंगामा का क्या औचित्य है. जगह-जगह प्रधानाध्यापक पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है तो विद्यालय में पहुंच कर हंगामा किया जा रहा है. सड़क जाम जैसी घटनाएं भी लगातार हो रही. यह मूलत: राशि वितरण की दोषपूर्ण व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि एक ओर तो जिले के कई विद्यालयों में विद्यालयों के बैंक खाते में आज भी छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि नहीं गयी है तो कहीं कुछ वर्गों के लिए ही गया है. इस परिस्थिति में विद्यालय के छात्र व अभिभावक समझने को तैयार नहीं है. उन्होंने जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस व्यवस्था में बदलाव लाने की जरूरत है. उन्होंने सुझाव भी दिया कि विद्यालय में नामांकित बच्चों का बैंक खाता खोल कर उसके खाते में ही राशि ऑनलाइन डालने की व्यवस्था की जाय. जिससे समस्या पर रोक लग सकता है.
BREAKING NEWS
पोशाक व छात्रवृत्ति योजना की व्यवस्था दोषयुक्त : शिक्षक संघ
प्रतिनिधि , मुंगेर सरकार द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली पोशाक व छात्रवृत्ति योजना की वितरण व्यवस्था दोषयुक्त है और इससे शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है. जिस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ मुंगेर के सचिव सुरेश मालाकार ने एक बयान जारी कर कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement