– जेएलएनएमसीएच अधीक्षक व चिकित्सकों ने किया हथिया नाला के पास स्थल निरीक्षण – आज दिल्ली की टीम पारा मेडिकल इंस्टीच्युट के जमीन का करेगी सर्वे वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रीजनल पारा मेडिकल इंस्टीच्युट खुलने का रास्ता साफ होने लगा है. बुधवार को अधीक्षक डॉ आरसी मंडल व अन्य चिकित्सकों ने हथिया नाला के पास की जमीन का निरीक्षण किया. अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली से केंद्रीय टीम स्थल निरीक्षण करने आयेगी. उन्होंने बताया कि बिहार-झारखंड, बंगाल व ओडिशा के छात्र-छात्राओं के लिए यह बेहतर संस्थान बनेगा. जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष भी इंस्टीच्युट खोलने को लेकर विभागीय कसरत की गयी थी पर बीच में ही केंद्र सरकार बदलने के दौरान मामला पेंडिंग में पड़ गया था. पिछले महीने जब जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने केंद्र सरकार से पत्राचार करते हुए कहा कि आप लोग अगर इंस्टीच्युट नहीं बना सकेंगे तो हमलोग अपने स्तर पर प्रयास करेंगे. इसके बाद केंद्र ने प्राचार्य को पत्र भेज कर सूचित किया है कि इंस्टीच्युट खुलेगा. इसके लिए दो सदस्यीय टीम दिल्ली से सर्वे करने जायेगी. अधीक्षक ने बताया कि हथिया नाला के पास वन विभाग के पीछे 26 एकड़ जमीन है. संस्थान खोलने के लिए पर्याप्त जमीन है. इसके अलावा भी जमीन की आवश्यकता होगी तो दूसरे साइट को दिल्ली की टीम को दिखाया जायेगा. जानकारी है कि 50 डिसमिल जमीन पीएचइडी विभाग के पास है जहां पानी जांच करने का लैब बनाया गया है.
BREAKING NEWS
पारा मेडिकल इंस्टीच्युट बनने का रास्ता साफ
– जेएलएनएमसीएच अधीक्षक व चिकित्सकों ने किया हथिया नाला के पास स्थल निरीक्षण – आज दिल्ली की टीम पारा मेडिकल इंस्टीच्युट के जमीन का करेगी सर्वे वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रीजनल पारा मेडिकल इंस्टीच्युट खुलने का रास्ता साफ होने लगा है. बुधवार को अधीक्षक डॉ आरसी मंडल व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement