बाबूपुर में चार शिशुओं ने लिया पेंटावाइलेंट सुई
– एक माह बाद कुल तीन बार लगेगी यह सूई प्रतिनिधि,सबौर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबौर के बाबूपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार को चार शिशुओं को पेंटावाइलेंट की सूई लगा कर अभियान का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी राज कुमार चौधरी ने की. उन्होंने बताया यह सूई डिपथेरिया, पोलियो, टेटनस, हेपेटाइटिस […]
– एक माह बाद कुल तीन बार लगेगी यह सूई प्रतिनिधि,सबौर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबौर के बाबूपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार को चार शिशुओं को पेंटावाइलेंट की सूई लगा कर अभियान का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी राज कुमार चौधरी ने की. उन्होंने बताया यह सूई डिपथेरिया, पोलियो, टेटनस, हेपेटाइटिस बी और एचआइबी से शिशुओं की रक्षा करती है. डेढ़ माह के चार शिशुओं को इसका पहला डोज दिया गया. इसके बाद ढाई माह पर एक डोज और तीसरा डोज साढ़े तीन माह पर दिया जायेगा. मौके पर पंचायत के मुखिया गोपाल पोद्दार, यूनिसेफ के पदाधिकारी, बीएमसी के पीतांबर, बीसीएम प्रवीण कुमार, पंचायत समिति, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.