पेंटावेलेंट टीकाकरण शुरू
संवाददाता,भागलपुर. पांच रोगों से बचाव का इंजेक्शन ‘पेंटावेलेंट’ टीकाकरण की शुरुआत नाथनगर में बुधवार को हुई. नाथनगर रेफरल अस्पताल में बीडीओ उपेंद्र दास, अस्पताल प्रबंध विनय उपाध्याय व चिकित्सा प्रभारी डॉ सतीश चंद्र दास की उपस्थिति में अस्पताल में मौजूद दो बच्चों को पेंटावेलेंट इंजेक्शन दिया गया. पेंटावेलेंट टीका पांच रोगों मेनिनजाइटिस, काली खांसी, टेटनस, […]
संवाददाता,भागलपुर. पांच रोगों से बचाव का इंजेक्शन ‘पेंटावेलेंट’ टीकाकरण की शुरुआत नाथनगर में बुधवार को हुई. नाथनगर रेफरल अस्पताल में बीडीओ उपेंद्र दास, अस्पताल प्रबंध विनय उपाध्याय व चिकित्सा प्रभारी डॉ सतीश चंद्र दास की उपस्थिति में अस्पताल में मौजूद दो बच्चों को पेंटावेलेंट इंजेक्शन दिया गया. पेंटावेलेंट टीका पांच रोगों मेनिनजाइटिस, काली खांसी, टेटनस, हेपेटाइटिस बी व हीमेफिलिस इंफ्लूएंजा टाइप बी का प्रतिरोधक है. अस्पताल प्रबंधक विनय उपाध्याय ने कहा कि इस टीका से जिले में शिशु मृत्यु दर में काफी कमी आयेगी. शून्य से एक वर्ष तक के बच्चों में तीन बार टीका दिया जायेगा. यह टीका बच्चों को जन्म के छठे, 10वें व 14वें सप्ताह में दिया जायेगा. प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के स्वास्थ्य उपकेंद्र में भी एएनएम द्वारा टीकाकरण शुरू किया गया है. बेल्खोरिया में सात, भतौडि़या में तीन बच्चों समेत कई बच्चों को टीका दिया गया.