बच्चों के बीच कंबल का वितरण

फोटो सिटी में संवाददाता भागलपुर : वहदत एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से इसलाम नगर भीखनपुर स्थित वहदत एकेडमी स्कूल में बुधवार को गरीब व असहाय 50 छात्रों के बीच कंबल का वितरण किया गया. सोसाइटी के सचिव डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि वहदत एकेडमी स्कूल में गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

फोटो सिटी में संवाददाता भागलपुर : वहदत एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से इसलाम नगर भीखनपुर स्थित वहदत एकेडमी स्कूल में बुधवार को गरीब व असहाय 50 छात्रों के बीच कंबल का वितरण किया गया. सोसाइटी के सचिव डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि वहदत एकेडमी स्कूल में गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चों को नि :शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है. वर्तमान में दो सौ से अधिक बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. सोसाइटी लोगों के सहयोग से चलाया जा रहा है. इस मौके पर नसीम अहमद, रसिद अंसारी, बदुरूल हसन, एसएम साजिद, इमरान इफ्तेखार, शाहीन फरदा, नासिर मंसूर, डॉ यासमीन अख्तर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version