वेंडिंग जोन बनने की खबर पर झूमें दंगा पीडि़त दुकानदार

सीटीएस ढालू पर अस्थायी रूप से बसे 106 दंगा पीडि़त दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनने को मिली हरी झंडी प्रतिनिधि,नाथनगर सीटीएस ढालू पर बसे दंगा पीडि़त दुकानदारों के बीच बुधवार को जैसे ही वेंडिंग जोन बनने की खबर पहुंची, वे खुशियों से झूमने लगे. वर्षों से यह लोग वेंडिंग जोन बनाने की सरकार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:04 PM

सीटीएस ढालू पर अस्थायी रूप से बसे 106 दंगा पीडि़त दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनने को मिली हरी झंडी प्रतिनिधि,नाथनगर सीटीएस ढालू पर बसे दंगा पीडि़त दुकानदारों के बीच बुधवार को जैसे ही वेंडिंग जोन बनने की खबर पहुंची, वे खुशियों से झूमने लगे. वर्षों से यह लोग वेंडिंग जोन बनाने की सरकार से मांग कर रहे थे. राज्यपाल के आदेश से पथ प्रमंडल भागलपुर ने वेडिंग जोन निर्माण के लिए नगर निगम को जमीन हस्तांतरित करने की अनुमति दी है. इसके लिए नगर विकास विभाग मंत्री, मेयर, डिप्टी मेयर ने पहले ही सहमति दे दी है. 1989 के दंगे के समय से ही सीटीएस ढालू पर 106 लोग अपनी दुकानें लगा रह रहे हैं. एक साल पहले जिला प्रशासन ने इनकी दुकानों को हटा दिया था. पार्षद गुड्डी देवी, दुकानदार संघ के सचिव बालकृष्ण साह, अजय यादव, तसलीम राइन, भागीरथ साह, निरंजन मंडल, बासुकी मंडल, आलोक साह, मनोज साह सहित सैकड़ों लोगों ने इस पर खुशी जाहिर की.नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी, महापौर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है.

Next Article

Exit mobile version