किसान को पीटा, दी धमकी
प्रतिनिधि, नारायणपुर.भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गंगा घाट पर मंगलवार को मनमोहन हत्याकांड के आरोपी बौका चौधरी ने मनोज साह को नाव से खींच कर बुरी तरह से पीटा व फसल की उपज को अपने घर पहंुचाने को कहा. बौका चौधरी का क्षेत्र में आंतक इतना बढ़ गया है कि हर कोई मुंह खोलने से […]
प्रतिनिधि, नारायणपुर.भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गंगा घाट पर मंगलवार को मनमोहन हत्याकांड के आरोपी बौका चौधरी ने मनोज साह को नाव से खींच कर बुरी तरह से पीटा व फसल की उपज को अपने घर पहंुचाने को कहा. बौका चौधरी का क्षेत्र में आंतक इतना बढ़ गया है कि हर कोई मुंह खोलने से परहेज कर रहा है. सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मौजमा, गनौल, नवटोलिया के किसान भय से दियारा नहीं जा रहे हैं. भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने बताया कि इस मामले का कोई आवेदन थाने में नहीं आया है न ही मुझे इस मामले की जानकारी है.मशरूम खेती का प्रशिक्षण प्रतिनिधि नारायणपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय गनौल व पंचायत भवन बलाहा में मशरूम खेती करने का सरल प्रशिक्षण दिया गया.मौके पर किसान सलाहकार दिलीप कुमार, मृत्युंजय कुमार, सत्येन्द्र कुमार, कमल किशोर किसान बबलू चौधरी, टुनटुन यादव, जितेन्द्र यादव, जरमनी मिश्र, अमरनाथ मिश्रा, गुड्डू यादव, विनोद यादव, राजीव मंडल, कौशल किशोर मंडल, राजा आशुतोष झा, रोहित झा, पंकज यादव व अन्य ने प्रशिक्षण लिया.लोजपा ने चलाया स्वच्छता अभियानप्रतिनिधि नारायणपुर. प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गांव के वार्ड सं-1 के महादलित मोहल्ले में लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार के नेतृत्व में पूरे महादलित मोहल्ले में सफाई अभियान के तहत झारू से कूड़े-कचरे साफ किया गया. मौके पर अरविन्द साह, रवींद्र कुमार, नितेश कुमार, भाजपा के राजीव कुमार, एलआइसी एजेंट दिनेश यादव, राजीव कुमार, प्रवीण पासवान, दिलीप पासवान व अन्य समाजसेवी थे.