कट्टा के साथ एक गिरफ्तार
कहलगांव. घोघा थाना अंतर्गत साधोपुर गांव से पुलिस ने छापामारी के दौरान एक 20 वर्षीय युवक को एक देशी कट्टा तथा 5 गोली के साथ धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि कहलगांव एएसपी नीरज कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि घोघा के साधोपुर में आपराधिक गतिविधि हो रही है. इसे घोघा थानाध्यक्ष राजेश रंजन […]
कहलगांव. घोघा थाना अंतर्गत साधोपुर गांव से पुलिस ने छापामारी के दौरान एक 20 वर्षीय युवक को एक देशी कट्टा तथा 5 गोली के साथ धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि कहलगांव एएसपी नीरज कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि घोघा के साधोपुर में आपराधिक गतिविधि हो रही है. इसे घोघा थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में घोघा एवं सन्हौला थाना के अधिकारी एवं बलों ने मिलकर पेट्रोलिंग शुरू की. साधोपुर गांव में अलग-अलग चार-पांच जगह छापामारी की. एक जगह छापामारी के दौरान एक 20 वर्ष का लड़का भागता नजर आया जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल तथा जेब से चार गोलियां बरामद की. युवक को थाना लाया गया उसने अपना नाम संतोष यादव बताया जो साधोपुर गांव का रहने वाला था. आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे भागलपुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.