डिक्शन मोड़ की पुलिया धंसी, बीच सड़क में गड्ढा
फोटो सुरेंद्र – इस मार्ग से गुजरने वाले बाइक चालक गिर कर हो रहे घायल संवाददाता,भागलपुर. भारी वाहनों के परिचालन से डिक्शन मोड़ के समीप की पुलिया धंस गयी है और बीच सड़क में गड्ढा बन गया है. इस मार्ग से गुजरने वाले कई बाइक चालक गिर कर घायल हो चुके हैं. लोगों का गिरने […]
फोटो सुरेंद्र – इस मार्ग से गुजरने वाले बाइक चालक गिर कर हो रहे घायल संवाददाता,भागलपुर. भारी वाहनों के परिचालन से डिक्शन मोड़ के समीप की पुलिया धंस गयी है और बीच सड़क में गड्ढा बन गया है. इस मार्ग से गुजरने वाले कई बाइक चालक गिर कर घायल हो चुके हैं. लोगों का गिरने का सिलसिला जारी है. दक्षिणी क्षेत्र को जोड़ना वाला यह मुख्य मार्ग है. रोजाना हजारों की संख्या में छोटे व बड़े वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं. पुलिया में गड्ढा होने के कारण रोजाना वाहन गड्डे में फंस जाते है. वाहन के नीचे लगी पत्ती भी टूट रही है. वाहन चालक से लेकर आम लोग परेशान हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता से अबतक गड्ढे को नहीं भरा गया हैं. स्थानीय चंदन कुमार, मनोज कुमार, पंकज कुमार व सुनील कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से सड़क पर बनी पुलिया धंस गयी है. बीच सड़क में गड्ढा बन गया है. मरम्मत नहीं होने से गड्ढा बढ़ता जा रहा है. इस मार्ग से गुजरने वाले बाइक चालक गिर का घायल हो रहे हैं. अबतक दर्जनों लोग गड्ढा में गिर कर घायल हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन सड़क का गड्ढा भरने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गयी.