राष्ट्रीयकृत कृषि बीमा की अंतिम तिथि बढ़ी
प्रेस कांफ्रेंस विज्ञापन फोटो- विद्यासागरसंवाददाता,भागलपुर. किसानों के लिए यह राहत भरी खबर है. फसल बीमा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है. गैर ऋणी किसान अब कृषि बीमा के लिए 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं, पहले अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक ही थी. ऋणी किसान बीमा के लिए 31 मार्च तक […]
प्रेस कांफ्रेंस विज्ञापन फोटो- विद्यासागरसंवाददाता,भागलपुर. किसानों के लिए यह राहत भरी खबर है. फसल बीमा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है. गैर ऋणी किसान अब कृषि बीमा के लिए 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं, पहले अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक ही थी. ऋणी किसान बीमा के लिए 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार ने बताया कि निजी कंपनी से बीमा की जगह इस बार राज्य सरकार सहकारिता विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना लायी है, जो किसानों के लिए अधिक फायदेमंद है. इस के अंतर्गत गेहूं की फसल के लिए डेढ़ प्रतिशत, जबकि अन्य फसल के लिए दो प्रतिशत प्रीमियम ही देना होगा. पिछले वर्ष तक पांच प्रतिशत देना होता था. पहले मौसम आधारित बीमा होती थी, अब इससे छूट है. किसानों को फसल कटनी के अनुसार क्षतिपूर्ति मिलेगी.