गोलीबारी में छह नामजद

कहलगांव. मंगलवार की रात हुए नैनो कार पर फायरिंग के विरुद्ध फागो सिंह (तारड़वासी) ने घोघा थाने में…………………रिपोर्ट दर्ज करायी और छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया. रिपोर्ट के मुताबिक फागो सिंह प्रदीप यादव को लेकर तारड़ से साधोपुर जा रहा था. साधोपुर काली स्थान पर 6 लोगों को हथियार के साथ………………..की रोशनी में देखा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 12:03 AM

कहलगांव. मंगलवार की रात हुए नैनो कार पर फायरिंग के विरुद्ध फागो सिंह (तारड़वासी) ने घोघा थाने में…………………रिपोर्ट दर्ज करायी और छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया. रिपोर्ट के मुताबिक फागो सिंह प्रदीप यादव को लेकर तारड़ से साधोपुर जा रहा था. साधोपुर काली स्थान पर 6 लोगों को हथियार के साथ………………..की रोशनी में देखा. जैसे ही उन पर लाइट पड़ी उन लोगों ने कार पर अंधाधंुध फायरिंग शुरू कर दी. एक के बाद एक उन लोगों ने तीन गोलियां चलायी जो कार के बोनट एवं शीशे में लगी. फागे यादव ने कमांडों यादव, उचित यादव, बिट्टो यादव, दिवाकर यादव, सुब्बा यादव और रूपेश यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है. सूत्रों के मुताबिक इसके पूर्व दोनों पक्षों की ओर से 19 नवंबर को सन्हौला में बालू उठाव को लेकर विवाद हुआ था. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि अभियुक्त ों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी.

Next Article

Exit mobile version