मोटरसाइकिल सीखना है, तो आइये प्लेेटफॉर्म नंबर छह पर
– प्लेटफॉर्म पर दिन में भी नहीं रहती सुरक्षा व्यवस्था, इसी प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ बैरक भीसंवाददाता,भागलपुर. भागलपुर स्टेशन की सुुरक्षा के लिए रेल प्रशासन लाख उपाय कर लें, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. हाल के दिनों में ट्रेनों में लूटपाट व सैप जवान की हत्या की घटना के बाद भागलपुर स्टेशन में आरपीएफ व […]
– प्लेटफॉर्म पर दिन में भी नहीं रहती सुरक्षा व्यवस्था, इसी प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ बैरक भीसंवाददाता,भागलपुर. भागलपुर स्टेशन की सुुरक्षा के लिए रेल प्रशासन लाख उपाय कर लें, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. हाल के दिनों में ट्रेनों में लूटपाट व सैप जवान की हत्या की घटना के बाद भागलपुर स्टेशन में आरपीएफ व जीआरपी ने ट्रेनों में रात में सर्च अभियान और प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है. बावजूद इसके सुरक्षा को धता बताते हुए प्लेटफॉर्म पर बाहरी लोग घुम रहे हैं. सुरक्षा में सबसे बड़ा छेद प्लेटफॉर्म नंबर छह पर है. यहां सुरक्षा में एक भी जवान गश्ती नहीं करता है.प्लेटफॉर्म पर आसपास मोहल्ले के लोग मोटरसाइकिल से आते-जाते हैं. प्लेटफॉर्म से सटे आरपीएफ का बैरक भी है, लेकिन बैरक होने के बाद भी यहां बाहरी लोगों का आवागमन होता है.मोटरसाइकिल मालिक का नहीं चला पताभागलपुर. जीआरपी को सोमवार को पोर्टिको के बाहर लावारिस रूप से मिली मोटरसाइकिल सीडी डॉन के मालिक का पता बुधवार को भी नहीं चल पाया. जीआरपी ने बुधवार को मोटरसाइकिल के डिक्की में पाये कागजात पर लिखे पते पर तातारपुर के टिकिया टोली मोहल्ले गयी, लेकिन कुछ नहीं पता चला. जीआरपी थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि यह चोरी की मोटरसाइकिल है. सही जानकारी के लिए गुरुवार को परिवहन विभाग हमारे जवान जायेंगे. ट्रेन में गश्ती नहीं, चेकिंग अभियान में देंगे साथथाना प्रभारी ने कहा कि सैप के जवान प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी के साथ ट्रेनों में छापेमारी में साथ रहेंगे. बुधवार को वर्धमान पैसेंजर,गया- हावड़ा एक्सप्रेस में सघन जांच की गयी.