पीपरपांती, काली स्थान के पास की घटना

भागलपुर: ललमटिया थाना क्षेत्र के पीपरपांती, काली स्थान के पास एनएच-80 के नाले में बुधवार को दो अविकसित भ्रूण फेंका मिला. दोनों भ्रूण पॉलीथिन में था, जिसे कुत्ते नोच कर खाने का प्रयास कर रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही ललमटिया थाने के प्रभारी रोहित कुमार सिंह, एसआइ विश्वनाथ सिंह सदल-बल मौके पर पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 8:25 AM

भागलपुर: ललमटिया थाना क्षेत्र के पीपरपांती, काली स्थान के पास एनएच-80 के नाले में बुधवार को दो अविकसित भ्रूण फेंका मिला. दोनों भ्रूण पॉलीथिन में था, जिसे कुत्ते नोच कर खाने का प्रयास कर रहे थे.

मामले की जानकारी मिलते ही ललमटिया थाने के प्रभारी रोहित कुमार सिंह, एसआइ विश्वनाथ सिंह सदल-बल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. दोनों अविकसित भ्रूण को जब्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों भ्रूण में नाक, हाथ, पैर आदि अंग अविकसित थे. हालांकि लिंग का पता नहीं चल पाया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.

आसपास हैं कई निजी क्लिनिक. घटनास्थल के आसपास नर्सिग होम, निजी क्लिनिक हैं, जहां बिना रोक-टोक भ्रूण हत्याएं हो रही है. इन निजी क्लिनिकों में मोटी रकम लेकर चोरी छिपे गर्भपात कराया जाता है.

Next Article

Exit mobile version