पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा मनरेगा
फोटो- राजेश सिटी प्रतिनिधि,सबौर. प्रखंड सभागार में गुरुवार को ‘हमारा गांव हमारी योजना’ के तहत सभी पंचायतों से ली गयी योजनाओं के अनुमोदन के लिए पंचायत समिति की विशेष बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख आरती यादव ने की. बैठक में सदस्यों ने जहां ध्वनि मत से सभी वाडार्ें के चयनित योजनाओं का अनुमोदन किया, […]
फोटो- राजेश सिटी प्रतिनिधि,सबौर. प्रखंड सभागार में गुरुवार को ‘हमारा गांव हमारी योजना’ के तहत सभी पंचायतों से ली गयी योजनाओं के अनुमोदन के लिए पंचायत समिति की विशेष बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख आरती यादव ने की. बैठक में सदस्यों ने जहां ध्वनि मत से सभी वाडार्ें के चयनित योजनाओं का अनुमोदन किया, वहीं मनरेगा योजनाओं से बन रहे भवन आदि की गुणवत्ता को लेकर लैलख, ममलखा आदि के मुखिया ने सवाल उठाया. सदस्यों ने सदन को बताया कि मनरेगा योजना में काम करने वाले मजदूरों को पांच से सात दिन पर मजदूरी मिलती है, जबकि वे प्रतिदिन भुगतान करने की मांग करते हैं. मौके पर बीडीओ रघुनंदन आनंद, पीओ,सभी पंचायत समिति, मुखिया व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.