एक्टू के जिला सम्मेलन की तैयारी जोरों पर

-चौथा जिला सम्मेलन 11 कोसंवाददाता, भागलपुरऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन, एक्टू की ओर से कंबाइंड बिल्डिंग परिसर में 11 जनवरी को होनेवाले चौथा जिला सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है. सम्मेलन की सफलता के लिए अभियान जारी है. नाथनगर, सबौर, कहलगांव, नवगछिया, बिहपुर, खरीक, जगदीशपुर एवं गोराडीह प्रखंड में जनसंपर्क कर सम्मेलन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 8:04 PM

-चौथा जिला सम्मेलन 11 कोसंवाददाता, भागलपुरऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन, एक्टू की ओर से कंबाइंड बिल्डिंग परिसर में 11 जनवरी को होनेवाले चौथा जिला सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है. सम्मेलन की सफलता के लिए अभियान जारी है. नाथनगर, सबौर, कहलगांव, नवगछिया, बिहपुर, खरीक, जगदीशपुर एवं गोराडीह प्रखंड में जनसंपर्क कर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की जा रही है. इस सम्मेलन में इससे संबद्ध यूनियन जैसे बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन, असंगठित कामगार महासंघ, बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, रिक्शा ठेला टमटम चालक संघ, ट्रांसपोर्ट मजदूर यूनियन आदि के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसके अलावा खेत मजदूर सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा, आइसा, ऐपवा आदि के प्रतिनिधि अतिथि के रूप में शामिल होंगे. स्थानीय स्तर पर साहेबगंज, मोहनपुर, नसरतखानी, सुरखीकल, गुमटी नंबर 12, इशाकचक, लोदीपुर, मारूफचक, सराय, चंपानगर आदि जगहों में संपर्क अभियान चलाया गया. अभियान का संचालन जिला अध्यक्ष एसके शर्मा, जिला सचिव मुकेश मुक्त , सुरेश साह, अरुणाभ शेखर, मनोज सहाय, चंचल पंडित, मो चांद आदि ने किया. इस मौके पर अमर, गणेश पासवान, मो सुदीन, लूटन तांती, बुधनी देवी, रूबी देवी, मो मुमताज, सिकंदर मंडल, सनातन हरि, साधु यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version