दो पक्षों में मारपीट, तीन जख्मी
संवाददाता, भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ मोहल्ले में दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष से विनोद शर्मा, उनका पुत्र आयुष और दूसरे पक्ष से गणेश शर्मा शामिल हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल और जेएलएनएमसीएच में हुआ. सभी घायल आपस में रिश्तेदार हैं. विनोद शर्मा […]
संवाददाता, भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ मोहल्ले में दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष से विनोद शर्मा, उनका पुत्र आयुष और दूसरे पक्ष से गणेश शर्मा शामिल हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल और जेएलएनएमसीएच में हुआ. सभी घायल आपस में रिश्तेदार हैं. विनोद शर्मा का कहना है कि उनके पुत्र आयुष के साथ बुधवार को मारपीट की गयी, जबकि उनके साथ गुरुवार को. मारपीट का आरोप उन्होंने अपने भाई विपिन शर्मा, उनकी पत्नी, पुत्र आदि पर लगाया है. विनोद के मुताबिक, विपिन शर्मा घर खाली करने की धमकी देते हैं. घर खाली नहीं करने पर रड से मार कर पिता-पुत्र को जख्मी कर दिया गया. उधर, विपिन शर्मा के पुत्र गणेश शर्मा ने आरोप लगाया है कि उसके साथ विनोद शर्मा व उनके पत्नी, पुत्र आदि ने मारपीट की है. इसमें वे जख्मी हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.