कालाबाजारी रोकने को करें छापेमारी

– कहलगांव अनुमंडल के तीनों प्रखंडों के लिए गठित की गयी टीम प्रतिनिधि, कहलगांवखाद की किल्लत व कालाबाजारी के मद्देनजर कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने प्रखंड के ट्रायसम भवन में गुरुवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में खाद वितरण के दौरान उत्पन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गयी. एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 9:03 PM

– कहलगांव अनुमंडल के तीनों प्रखंडों के लिए गठित की गयी टीम प्रतिनिधि, कहलगांवखाद की किल्लत व कालाबाजारी के मद्देनजर कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने प्रखंड के ट्रायसम भवन में गुरुवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में खाद वितरण के दौरान उत्पन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गयी. एसडीओ ने बीडीओ व बीएओ को निर्देश दिया कि एसएमएस के साथ सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को टैग कर दें, जो खाद आने पर विक्रेता के भंडार का सत्यापन करेंगे. साथ ही अपनी देखरेख में में उचित मूल्य पर खाद का वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे. यह भी सुनिश्चित करें कि विक्रेता खाद खरीदने वालों को रसीद अवश्य दें. उर्वरक की कालाबाजारी को रोकने के लिए अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अंचल निरीक्षक की टीम गठित की गयी. ये टीम समय-समय पर उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण व छापेमारी करेगी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी कहलगांव सत्यनारायण पंडित, पीरपैंती राकेश गुप्त, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कहलगांव अभिषेक कुमार, पीरपैंती के अनिल कुमार सिंह, सन्हौला के पवन कुमार, अंचल निरीक्षक कहलगांव के मो मोइनउद्दीन, पीरपैंती के राजेश कुमार एवं कोऑर्डिनेटर व कई किसान सलाहकार मौजूद थे. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 3104 बोरा खाद का ऑर्डर हो गया है. शुक्रवार तक खाद सभी दुकानदारों को मिल जायेगी.

Next Article

Exit mobile version