मुन्ना चाट वाले से मिले विधान पार्षद
वरीय संवाददाता,भागलपुर. रामसर चौक स्थित किराये के घर में रह रहे मुन्ना चाट वाले से विधान पार्षद डॉ एनके यादव ने मुलाकात की. पार्षद ने बताया कि पुलिस द्वारा प्रतिदिन चाट का ठेला लगाने के लिए पैसे लिये जाते थे, लेकिन अधिक पैसे की मांग जब की गयी तो मुन्ना ने असमर्थता जतायी तो उसकी […]
वरीय संवाददाता,भागलपुर. रामसर चौक स्थित किराये के घर में रह रहे मुन्ना चाट वाले से विधान पार्षद डॉ एनके यादव ने मुलाकात की. पार्षद ने बताया कि पुलिस द्वारा प्रतिदिन चाट का ठेला लगाने के लिए पैसे लिये जाते थे, लेकिन अधिक पैसे की मांग जब की गयी तो मुन्ना ने असमर्थता जतायी तो उसकी पुलिस ने पिटाई कर दी. परिवार के सदस्यों से मिलने पर यही लगा कि वे लोग बेहद गरीब हैं. दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ाई करते हैं, लेकिन उसे पुलिस ने जेल भेज दिया और 307 का मुकदमा भी दर्ज कर दिया. डॉ यादव ने मांग की है कि पुलिस चाट वाले पर लगाये गये आरोप को वापस ले और किशोर को रिहा कराने की पहल करे. इस संबंध में वे शुक्रवार से वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे और निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे. मौके पर भाजपा नेता निरंजन साह, हेमकांत झा समेत अन्य मौजूद थे.