कहलगांव के नियोजित शिक्षकों को तीन माह का वेतन नहीं

भागलपुर. जिले के कहलगांव प्रखंड के नियोजित शिक्षकों को तीन माह का वेतन नहीं मिल पाया है. वेतन के अभाव में प्रखंड के नियोजित शिक्षक जैसे-तैसे अपनी गृहस्थी चलानी पड़ रही है. कोई दुकानदार से उधार ला रहा है तो कुछ लोग पइचा मांग कर अपना गुजारा कर रहे हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभुनाथ चौरसिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:03 PM

भागलपुर. जिले के कहलगांव प्रखंड के नियोजित शिक्षकों को तीन माह का वेतन नहीं मिल पाया है. वेतन के अभाव में प्रखंड के नियोजित शिक्षक जैसे-तैसे अपनी गृहस्थी चलानी पड़ रही है. कोई दुकानदार से उधार ला रहा है तो कुछ लोग पइचा मांग कर अपना गुजारा कर रहे हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभुनाथ चौरसिया ने बताया कि बीआरसी में पदस्थापित वरीय साधनसेवी चमकलाल सिंह के पास शिक्षकों के वेतन का प्रभार था. उसकी लापरवाही के कारण शिक्षकों के दो माह का वेतन और एक माह का एरियर नहीं मिल पाया है. भागलपुर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ज्योति कुमार ने बताया कि एक जनवरी को उन्होंने पत्र जारी कर आदेश दिया है कि तीन दिनों के अंदर उक्त साधनसेवी अपने मूल विद्यालय में योगदान करें. लेकिन उनके मूल विद्यालय मध्य विद्यालय बरैनी के प्रभारी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि अभी तक साधनसेवी ने योगदान नहीं दिया है. श्री चौरसिया के अनुसार उक्त साधनसेवी ने विरमन प्रमाण पत्र को रिसीव करने से मना कर दिया. विद्यालयों में बंटी पोशाक राशिकहलगांव. प्रखंड के कई विद्यालयों में छात्रों के बीच पोशाक राशि वितरित की गयी. हर जगह विद्यालय के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों की उपस्थिति में यह राशि बांटी गयी. मध्य विद्यालय ओगरी में मुखिया प्रतिनिधि भोला तांती के द्वारा कक्षा छह सात एवं आठ के छात्रों के बीच पोशाक राशि वितरित की गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक शोभाकांत सिंह ने बताया कि कक्षा प्रथम से पंचम तक के छात्रों को अगले दिन राशि बांटी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version