मालदा-आनंद बिहार एक्सप्रेस आज आयेगी
– आज सुबह 9:05 बजे मालदा से खुलेगी और दिन के 12:53 बजे भागलपुर पहुंचेगी- अभयपुर में होगा ट्रेन का ठहराव- दुल्हन की तरह सजी थी ट्रेन, रेल पदाधिकारी करेंगे स्वागतसंवाददाता,भागलपुर : मालदा से शुक्रवार की सुबह 9:05 बजे खुली आनंद बिहार जाने वाली आनंद बिहार साप्ताहिक एक्सप्रेस दिन के 12:53 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 18 […]
– आज सुबह 9:05 बजे मालदा से खुलेगी और दिन के 12:53 बजे भागलपुर पहुंचेगी- अभयपुर में होगा ट्रेन का ठहराव- दुल्हन की तरह सजी थी ट्रेन, रेल पदाधिकारी करेंगे स्वागतसंवाददाता,भागलपुर : मालदा से शुक्रवार की सुबह 9:05 बजे खुली आनंद बिहार जाने वाली आनंद बिहार साप्ताहिक एक्सप्रेस दिन के 12:53 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 18 बोगी वाली इस ट्रेन में भागलपुर से लगभग सौ से अधिक यात्रियों ने एसी, स्लीपर बोगी में अपनी सीट आरक्षित करा लिया है. इस ट्रेन को भागलपुर के रेलवे अधिकारी स्वागत करेंगे. मुख्य यार्ड मैनेजर सह स्टेशन अधीक्षक डीसी झा ने बताया कि यह ट्रेन दिन के 12:53 बजे पहुंचेगी. ट्रेन का स्वागत किया जायेगा और गार्ड को बुके दिया जायेगा.अभयपुर में भी होगा ठहरावइस ट्रेन का ठहराव अभयपुर में भी होगा. इस आशय की जानकारी रेल मंत्रालय से मालदा डिवीजन को सूचना मिलने पर भागलपुर को दी गयी.